यूपीडा के मुख्य कार्यपालक श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक की,
मिट्टी का कार्य लगभग 19 प्रतिशत से अधिक और क्लीयरिंग एवं ग्रबिंग का कार्य लगभग 84 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
स्ट्रक्चर्स के काम में तेजी लाई जाए,
यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य शीघ्रता से निस्तारित किया जाए,
-श्री अवनीश कुमार अवस्थी

दिनांक 29 नवम्बर, 2020 को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा यूपीडा मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए। श्री अवस्थी ने निर्देश देते हुए कहा कि घाघरा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्वक इसका निर्माण किया जाए। इस बैठक में पौंड ऐश की व्यवस्था करने की बात निर्माण कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा कही गयी, जिस पर श्री अवस्थी ने निर्देशित किया कि काॅन्टैªक्ट के हिसाब से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में मिट्टी का काय्र्र भी प्रगति पर है और इसमें और तीव्रता लाये जाने को लेकर इस बैठक में निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही श्री अवस्थी ने एक्सप्रेसवे के लिए भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का यथा शीघ्र निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक्सप्रेसवे पर बनने वाले स्ट्रक्चर्स के काम में तेजी लाई जाए। यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी इन दिनों प्रगति पर है और इस संबंध में निर्देश देते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित सभी मामलों को शीघ्रता से निस्तारित कराया जाए।
एक्सप्रसवे पर अब तक मिट्टी का कार्य लगभग 19 प्रतिशत से अधिक व क्लीयरिंग एवं ग्रबिंग का कार्य लगभग 84 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। घाघरा नदी पर बने रहे पुल और परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना लक्षित है।
उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेसवे जनपद गोरखपुर, गोरखपुर बाईपास एन0एच0- 27 ग्राम-जैतपुर के पास से प्रारम्भ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 91.352 किमी0 है। एक्सप्रेसवे से जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ लाभान्वित होंगे। एक्सप्रेसवे 04 लेन चैड़ा (06 लेन तक विस्तारणीय) तथा संरचनाएं 06 लेन चैड़ाई का बनायी जायेंगी। एक्सप्रेसवे के एक ओर 3.75 मी0 चैड़ाई की सर्विस रोड स्टैगर्ड रूप में बनाई जायेगी जिससे परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियों को एक्सप्रेसवे पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि, सभी पी0आई0यू0 के अधिकारी व अथाॅरिटी इंजीनियर्स के साथ यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !