सुलतानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना सिंह ने एसपी से की मुलाकात।
पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की बहन और जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह बोली, मुझे ना करिए मानसिक प्रताड़ित। सांसद मेनका गांधी व विधायक सूर्यभान सिंह का नाम लेकर बोली अर्चना, मैं आपकी बेटी जैसी। मेरे साथ बदले की राजनीति से प्रेरित होकर न करें कार्य। भावुक अंदाज में बोली अर्चना सिंह।