UP STF : रायबरेली के गुरूबक्शगंज से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्या 66, दिनांक 15-02-2022 ———————————- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शराब माफियाओ एवं शराब तस्करी करने वाले गिरोहो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र गुरूबक्शगंज से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद।
दिनांक 14/15-02-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शराब माफियाओं एवं शराब तस्करी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र गुरूबक्शगंज से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब बरामद करने में उल्लेखीनय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- ————————- 1- अजीत सिंह पुत्र सरदार अमरजीत सिंह नि0 गली नं0 05, डब्बा लहरा रोड, थाना-डब्बा, जनपद लुधियाना। बरामदगीः- ——- 1- 526 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (फर्स्ट च्वाइस-36 बोतल, एसीई व्हिस्की ब्राण्ड-192 बोतल, फौजी नं0-1 स्पेशल ब्राण्ड-298 बोतल। (अनुमानित मूल्य लगभग रूपये- 2,50,000/-) 2- 01 स्कार्पियो गाड़ी नं0 यूपी 53 बीएस 8888 3- रू0 1,000/- नगद। 4- 01 अदद मोबाइल फोन। 5- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:- ————————- अघौरा बार्डर बैरियर के पास थाना क्षेत्र-गुरूबक्शगंज, रायबरेली, दिनांक 14/15-02-2022 समय 02.10 बजे देर रात्रि। एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि प्रदेश में चल रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में संगठित गिरोहो द्वारा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुॅचाई जा रही है। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एसटीएफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में डॉ0 राकेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पर्यवेक्षण में मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी एवं अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनांक 14-02-2022 को उ0नि0 मो0 फिरोज खॉन के नेतृत्व में मु0आ0 प्रताप नारायण सिंह, मु0आ0 गिरजाशंकर यादव, आरक्षी दिलीप कुमार आरक्षी मुकेश प्रजापति की एक टीम जनपद रायरबेली में मौजूद थी। इसी दौरान एस0टी0एफ0 टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी नं0 यूपी 53 बीएस 8888 से विभिन्न ब्राण्डों की हरियाणा निर्मित अवैध शराब हरियाणा से चलकर लखनऊ, रायबरेली, जौनपुर होते हुए वाराणसी जायेगी। इस सूचना पर एसटीएफ स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अघौरा बार्डर ग्राम कृष्णपुर ताला, थाना क्षेत्र गुरूबक्शगंज रायबरेली के पास से उक्त स्कार्पियों गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो उसके सीट के नीचे अलग से बनायी गयी चैम्बर से उपरोक्त शराब बरामद हुई, जिस पर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अजीत सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में यह है कि राजेश शर्मा उर्फ राज शर्मा जो पानीपथ (हरियाणा) के निवासी हैं। जिन्होने ने मुझे यह स्कार्पियों गाड़ी देते हुए कहा की इसमें हमारे कुछ जरूरी कागजात है, जिसे तुम वाराणसी पहुॅचा दो तथा इसके एवज में मुझे रू0 5,000/- भाड़ा देकर चले गये। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गुरूबक्शगंज, जनपद-रायबरेली में दाखिल करके मु0अ0सं0 112/2022 धारा 60, 63, 72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क आबकारी अधि0 व धारा 419, 420, 467, 468, 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !