UP News : डॉ0 पंकज दर्पण को अयोध्या में मिला मानव रत्न सम्मान
मुरादाबाद की रामलीला में नित नए तकनीकी प्रयोग करके अपनी हाईटेक रामलीला के निर्देशक के रूप में देश भर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके भारत विख्यात रामलीला निर्देशक डॉ0 पंकज दर्पण अग्रवाल को श्री राम जी की नगरी अयोध्या में ‘मानव रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
ये सम्मान अयोध्या की धर्म सेवा संस्था माँ शेरा वाली न्याय धाम द्वारा दिया गया।
संस्था की अध्यक्ष सीता बलराम एवम संयोजक रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी ने सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवम अंग वस्त्र भेंट किया।
अयोध्या में ही एक अन्य कार्यक्रम में अग्रवाल सभा अयोध्या द्वारा भी डॉ0 पंकज दर्पण अग्रवाल एवम इनके साथ गए मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज के 40 सदस्यों को सम्मानित किया गया।
अग्रवाल सभा अयोध्या के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम बंसल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राम जन्म भूमि मंदिर सुरक्षा पंकज पाण्डेय ने सभी को अंग वस्त्र पहनाकर एवम रामलला के चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।
उत्तम बंसल ने कहा कि श्री राम जी की लीला का देश भर में मंचन करने वाले रामभक्त डॉ0 पंकज दर्पण का राम जी की नगरी में विशेष सम्मान तो बनता ही है।
उल्लेखनीय है कि डॉ0 पंकज दर्पण अग्रवाल के नेतृत्व में मुसाँस- मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज का 40 सदस्यीय दल श्री राम जन्म भूमि के दर्शन हेतु गया था। सभी को अयोध्या में श्री राम लला के विशिष्ट दर्शनों के साथ ही भोग आरती में भी सम्मिलित होने का अवसर मिला।
राम जी की नगरी में इतना सम्मान पाकर सभी बहुत अभिभूत हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन