UP News : बरेली- मुरादाबाद खंड चुनाव में भाजपा की 8 वीं जीत

बरेली- मुरादाबाद खंड MLC चुनाव स्नातक चुनाव के आज तड़के नतीजे आये। भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त तीसरी बार लगातर एमएलसी बने। रात में भाजपा और सपा के समर्थकों की संख्या भी कम रही। इस सीट पर भाजपा की 8 वीं जीत है। 1986 से यहां भाजपा चुनाव जीत रही है।

सुबह कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा समर्थक उन्हें काफिले के साथ बरेली से लेकर रवाना हुए। वह मौजूदा एमएलसी भी हैं।

बरेली – मुरादाबाद खंड एमएलसी स्नातक में तड़के 4 बजे 7 राउंड के बाद भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त को 66,179 और सपा के शिव प्रताप यादव को 14,922 वोट मिले हैं। भाजपा 51,257 वोटों से जीती।

30 जनवरी को हुआ था चुनाव

9 जिलों की इस स्नातक MLC सीट पर 30 जनवरी की शाम चुनाव संपन्न हुआ। कुल 53.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। बदायूं जिले में सबसे ज्यादा 63.70 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं रामपुर जिले में सबसे कम 45.04 प्रतिशत वोट पड़े। इस सीट पर कुल एक लाख 72 हजार 297 स्नातक वोट थे। जहां 53.79 प्रतिशत वोट पड़े।

मतगणना स्थल झुमका तिराहे के पास शहर से आउटर में है। जहां कड़ी सुरक्षा में सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हुई। बैलट पेपर से चुनाव हुआ है, इसलिए रिजल्ट शाम तक आ सकेगा। 14 टेबिल लगाई गई हैं, यहां 76 कर्मचारी गिनती में लगाए गये हैं।

जबकि 20 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। मुख्य रोड से गेट तक बैरियर लगाकर प्रत्याशियों के समर्थक भी नहीं आ सकेंगे। बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही।

पहले राउंड से ही पिछड़ी रही सपा

इस चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने बरेली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रताप को चुनाव में उतारा है। चुनाव से पहले लग रहा था कि सपा प्रत्याशी मजबूत चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आखिरी समय में सपा की स्थिति कमजोर रही है, सपा के लिए एक बड़ा झटका तो वोट कटने का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा कारण सपा वाले गढ़ में कम वोटिंग। रामपुर में कम वोटिंग भाजपा के लिए फायदा पहुंचा।

इस सीट पर दस प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन चुनाव भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि सपा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बरेली- मुरादाबाद खंड की इस स्नातक सीट में बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिले आते हैं। इन जिलों में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल जिले आते हैं। लेकिन सपा ने यहां शिव प्रताप को मैदान में उतारा। शिव प्रताप इस सीट के 9 जिलों के मूल निवासी नहीं है।

वह मूलरूप से इटावा के जसवंत नगर के रहने वाले हैं, जो कुछ सालों से बरेली में तुलसी नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। 2003 में वह छात्र राजनीति में उतरे थे, इसी साल वह वह रूहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के महामंत्री बने, जबकि 2006 के चुनाव में महामंत्री बने। लेकिन छात्र राजनीति को छोड़ दें यह उनका पहला बड़ा चुनाव था, जिसमें करारी हार हुई।

भाजपा प्रत्याशी तीसरी बार एमएमसी बने

भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त दो बार से एमएलसी हैं। वह इस बार भी मजबूत स्थिति में बताए जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त मूल रूप से मुरादाबाद के हैं। स्नताक वर्ग और कॉलेजों में उनकी लंबी पकड़ हैं। वह इस सीट से मौजूद एमएलसी हैं। दो बार चुनाव जीत चुके हैं। उनके दावे हैं कि मैंने छात्र हित में हमेश काम किए हैं, इसी पर मेरी जीत होती रही है। मैं इस बार भी एमएलसी स्नातक में तीसरी बार चुनाव जीत रहा हूं। आखिरी में वह जीत गये।

कुल 92 हजार 687 वोट पड़े

बरेली में 57.42 प्रतिशत, पीलीभीत में 48.46 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 56.22 प्रतिशत, बदायूं में 63.70 प्रतिशत, रामपुर में 45.04 प्रतिशत, अमरोहा में 57.08 प्रतिशत, बिजनौर में 53.40 प्रतिशत, मुरादाबाद में 49.87 प्रतिशत, संभल में 50.13प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 92 हजार 687 वोट पड़े। इनमें पुरुष वोट 62 हजार 899 में और महिला वोट 29 हजार 788 रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: