UP Crime – ग़ाज़ियाबाद ,दिल्ली व शामली पुलिस ने 04 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ़्तार किये !
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ग़ाज़ियाबाद ,दिल्ली व शामली पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा 04 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ़्तार , उनके क़ब्ज़े से क्रमशः 104.900 कि0ग्रा0 चरस व 48 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया है।