UP-BAREILLY:हजियापुर चुंगी वर्ड 15 के सभासद राहीस मियां के वर्ड में पाईप फटने से क्षेत्रवासियों को आ रही है बहुत दिक्कत
UP-BAREILLY:हजियापुर चुंगी वर्ड 15 के सभासद राहीस मियां के वर्ड में पाईप फटने से क्षेत्रवासियों को आ रही है बहुत दिक्कत
जलभराव की वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां के दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानदारी इस पानी की वजह से नहीं हो पा रही है और यहां का सभासद तो बिल्कुल यहां पर आकर ही नहीं जा रहा है वर्ड के लोग परेशान हो गए हैं सभासद के चक्कर लगाते लगाते हैं लोगो ने बताया अपनी ज़ुबानी
SHOW LESS