UP-Bareilly: ईट पजयहा चौराहा पर लोगों का कहना है स्मार्ट सिटी की जगह योगी जी ने बना दी गड्ढा सिटी से
UP-Bareilly: ईट पजयहा चौराहा पर लोगों का कहना है स्मार्ट सिटी की जगह योगी जी ने बना दी गड्ढा सिटी से मूर्ति नर्सिंग होम तक इतनी बुरी तरह के गड्ढे हैं
कि लोगों का कहना है यहां पर रोजाना हादसे होते रहते हैं और मिनी मेट्रो पलटती रहती हैं यहां के रहने वाले दुकानदारों वाह राहगीरों मैं बताया अपनी जुबानी
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !