छत्रसाल स्टेडियम से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अविस्मरणीय क्षण-रेखा गुप्ता।
आज का उत्सव हमें एक नई दृष्टि देता है, एक ऐसी दिल्ली की, जो स्वच्छता में प्रेरणा बने, सुरक्षा में विश्वास जगाए, संस्कृति में अपनी पहचान संजोए और आत्मनिर्भरता में विकसित भारत की धड़कन बने।
आइए, हम सब मिलकर यह प्रण लें कि स्वतंत्रता के इस अमूल्य उपहार को हर दिन अपने कर्म और चरित्र से सार्थक करेंगे।
#IndependenceDay #IndependenceDay2025
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन