UK News-ज़िलाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी उप ज़िलाधिकारीयों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का शतप्रतिशत मतदाता सूची में नाम शामिल करने के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने सभी उप ज़िलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि आगामी सोमवार, मंगलवार व बुद्धवार को महाअभियान के तहत युवाओं के प्रारूप-6 भरते हुये डाटाएन्ट्री आपरेटरों के माध्यम से ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे इसका उप ज़िलाधिकारी विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि उपज़िलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि से समन्वय बनाते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को निर्वाचन नामावलियों में शामिल करना सुनिश्चित करें।

ज़िलाधिकारी ने सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्याें को गम्भीरता से लेते हुए कार्यों को सम्पादित करें, इसमें किसी भी प्रकार की हीला-हवाली न बरतें। उन्होने उपज़िलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे बीएलओ को चिन्हित करें जो अच्छा कार्य कर रहें है, उनको सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: