UK News- मुख्यमंत्री ने भारी बारिश को देखते हुए वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- कल रविवार देर शाम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सचिवालय में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से सभी ज़िलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुङे विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि मेरे व एसएसपी द्वारा वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी उप ज़िलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये है। उन्होने बताया कि ज़िला आपदा कन्ट्रोल रूम में तीन दिन के लिये जनपद स्तरीय अधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। ज़िलाधिकारी महोदया ने बताया कि एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, अग्निशमन व सिंचाई विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने उपकरणों व अपनी टीम को हर परिस्थितियों से निपटने के लिये तैयार रखे। उन्होने बताया कि जल भराव की समस्या से निपटने के लिये सभी उप ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि पानी निकासी हेतु पम्प सैट की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होने बताया कि सभी मण्डी सचिवो व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी किसान धान लेकर आते है उन सभी का धान क्रय किया जाये व छोटे किसानों का प्राथमिकता के आधार पर धान क्रय किया जाये।