दो अलग-अलग ट्रेन दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत
~दुर्घटना क्यूल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन पर और टेलबा बाजार हॉल्ट की समीप हुई

जमुई:-क्यूल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन के 03 नम्बर प्लेट फॉर्म पर तूफान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।उसके बाद झाझा जीआरपी द्वारा मृतक की पहचान झारखंड के देवघर जिला व थाना निवासी 55वर्षीय राजकुमार चौधरी के रूप में हुई है।जिसे झाझा जीआरपी द्वारा कागज़ी प्रक्रिया के बाद शव को अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।
वही दूसरी दुर्घटना क्यूल-जसीडीह रेलखंड के टेलबा बाजार हॉल्ट के समीप अज्ञात ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हुई है।मौत की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंची सिमुलतला थाने की पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।मृतक की पहचान सोनो थाना अंतर्गत रक्त रोहनिया,बड़ी टोला गांव निवासी 45वर्षीय जफरुल अंसारी के रूप में हुई है।