ट्रक ने मारी टक्कर युवक की मौत महिला घायल
बरेली – चोपला चौराह के पास खड़ी बाइक में मारी ट्रक ने टक्कर युवक की मौत साथ में महिला घायल हो गई मृतक जसवीर के पिता रामपाल ने बताया रात शाम को चाची सोमवती के साथ दीप माला अस्पताल में मरीज देखने आये थे घर बापस रात में बाइक से घर जा रहे थे

चोपला चौराह के पास बाइक को मोड़ने के लिए खड़े थे तभी ट्रक वाले ने ट्रक बेक कर दिया जिसमे जसवीर और सोमवती घायल हो गई दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया रात को इलाज के दौरान जसवीर की मौत हो गई

जसवीर अपनी पत्नी ज्योति और एक बेटा एक बेटी को छोड़ गया पुलिस ने शब् का पंचनामा भर शब का पोस्टमार्टम कराया