ट्राला पर किया कब्जा ,मांगा तो जान से मारने की दी धमकी !

भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने अपना ट्राला गन्ना की भराई ढलाई के लिए सरफ़राज़ पुत्र लियाकत व लियाकत पुत्र सूबेदार को निवासी ग्राम आसपुर गोटिया को ट्रैक्टर ₹11 प्रति क्विंटल के हिसाब से तय कर काम पर लगाया था !

उपरोक्त टैक्टर सरफ़राज़  पुत्र लियाकत चलाता था ! गन्ना ढुलाई के लिए अपना डाला चार पहिया तथा उसका रास्ता 8 इंच पटिया 4 इंच की एंगिल ढाई इंच टूल बॉक्स 3 फीट ऊंचा ट्राला जोड़ने वाला कुंडा 3:30 इंच 1419 के बेयरिंग अब जिसकी लंबाई 14 फीट चौड़ाई 7 फीट है जिसका रंग नीला है ! उपरोक्त ट्रैक्टर के साथ गन्ना ढुलाई के लिए लगाया गया था जो कि प्रार्थी का इसमें दिनांक 8 दिसंबर 2017 से उसका किराया लिया था ! दिनांक 1 अप्रैल 2018 तक समस्त किराया अदा कर दिया किराया ! अदा करने के बाद उपरोक्त ने ट्राला वापस नहीं किया ! 12 अप्रैल 2018 को प्रातः 8:30 पर उपरोक्त अभियुक्त के घर अपना ट्राला मांगने गया तो वापस नहीं किया ! गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी ! ट्राला की कीमत एक लाख 80 हजार है ! थाना भोजीपुरा को तहरीर देकर शिकायत की ! पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ! राजेन्द्र सिंह और गांव वासी इकट्ठे होकर पूर्व विधायक नवाब गंज  मास्टर छोटेलाल गंगवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: