पशुशाला में लगी आग से तीन मवेशी बुरी तरह झुलसे
पूरनपुर।छप्पर पोश पशुशाला में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। पशुशाला में लगी आग में तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। पशु चिकित्सक ने मवेशियों का इलाज शुरू किया।

रविवार शाम घुंघचिहाई निवासी प्रमोद पासवान कि छप्पर पोश पशुशाला में अचानक आग लग गई।आग लगते ही आस-पड़ोस के घरों से लोग चीखने चिल्लाने लगे। कुछ ही देर में मौके पर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो गए।धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की तेज लपटों ने पड़ोस में लगे दो भूसे के बोंगो को भी अपनी चपेट में लेकर पूरी तरह जला दिया।ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।आग से पशुशाला में बंधी दो गाय व एक भैंस भी गंभीर तरह से झुलस गई।पशुशाला में रखी हजारों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने मवेशियों का इलाज शुरू किया।घटना की सूचना हल्का लेखपाल संजीव कुमार को दी गई।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !