प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ प्रोत्साहन के साथ बढ़ते और गतिशील औद्योगिक आधार तथा व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और डिजिटलीकरण के प्रयासों से जुड़ा एक लेख साझा किया

#The Prime Minister shared an article on the growing and dynamic industrial base with the ‘Make in India’ push and efforts to modernise, mechanise and digitise ports along the busy East-West trade route.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल का एक लेख साझा किया, जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार 'मेक इन इंडिया' प्रोत्साहन के साथ बढ़ते और गतिशील औद्योगिक आधार तथा व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और डिजिटलीकरण के प्रयासों ने देश को अनूठा लाभ प्रदान किया है।

श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

इस अवश्य पढ़े जाने वाले लेख में, केंद्रीय मंत्री श्री @sarbanandsonwal बताते हैं कि किस प्रकार ‘मेक इन इंडिया’ प्रोत्साहन के साथ बढ़ते और गतिशील औद्योगिक आधार और व्यस्त पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और डिजिटलीकरण के प्रयासों ने देश को एक अनूठा लाभ प्रदान किया है।

उन्होंने रेखांकित किया कि भारत के जहाज निर्माण और सामुद्रिक इकोसिस्‍टम को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार का 8 बिलियन डॉलर का पैकेज कोई सामान्य बजट लाइन नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा का एक संकेत है।”

ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: