राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने दिया धरना, डैम को हटाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ज़िला महामंत्री श्याम सिंह के नेतृव में एक दिवसीय धरना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय के बाहर दिया और 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर डैम की हटाने की मांग की !
उन्होंने कहा की चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थिति सत्यापित किये जाने के बाद भी हाज़िरी को काटकर वेतन बनाया जाता है जो कर्मचारियों का शोषण है,संविदा कर्मचारियों के लॉयल्टी बोनस और इन्क्रीमेंट के सम्बंध में दिए गये आदेश की अवहेलना ज़िला लेखा अधिकारी डैम द्वारा की जारही है ,ई पी एफ कटौती की कोई सूचना भी सम्बंधित कर्मचारी की नही दी जा रही है, संविदा कर्मचारियों ने सी एम ओ को ज्ञापन देकर डैम की हटाने और उचित कार्रवाई करने के लिये एक दिवसीय धरना दिया