लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा पेपर मांगने पर भड़की युवती।
लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान युवक के साथ स्कूटी पर बैठी युवती पेपर मांगने पर पुलिसकर्मियों पर भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, पेपर न होने पर स्कूटी सीज कर दी गई।

चौक निवासी सत्यांश मिश्रा दोपहर एक बजे युवती के साथ हजरतगंज मार्केट में घूमने आया था।

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शारदा चौधरी के मुताबिक चौराहों पर चेकिंग के दौरान स्कूटी पर दो सवारी देख कर उसे रोककर कागज मांगा गया तो युवती ने पुलिसकर्मियों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ