दबंग व्यक्ति महिला पर रखता है गंदी नज़र महिला के पति ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- राहुल सिंह पुत्र नन्हें सिंह प्रार्थी की पत्नी पर गलत निगाह रखता है तथा गांव में पत्नी के बारे में अपशब्द बोलकर बदनामी करता है ।
प्रार्थी ने दिनांक 06.03.2022 को समय सुबह करीब 11:00 बजे राहुल से गलत बातें करने को लेकर एतराज किया , तो राहुल सिंह व शिवम सिंह ने प्रार्थी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया । प्रार्थी जान बचाकर घर की तरफ भागा , तो राहुल सिंह व शिवम पुत्र नन्हें सिंह दोनों लाठी व लोहे की राड लेकर पीछे भागकर आये और प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी को मारते पीटते हुए घर , से बाहर लाकर बुरी तरह जान से मारने की नियत से मारा पीटता तथा प्रार्थी की कमीज की ऊपरी जेब रखे 2000 / – रूपये निकाल लिये । प्रार्थी के बाये हाथ की हड्डी तोड़ दी प्रार्थी थाना विशारतगंज गया , तो बन्दूक लिये गेट पर खड़े सिपाही ने बोला पहले डाक्टर को दिखाओ तब आना प्रार्थी ने बरेली में रामगंगा अस्पताल में दिखाया और एक्स – रे कराया जिसमें हड्डी टूटी हुई आयी दोबारा शाम को उसी दिन थाने गये तो आज कल का बहाना बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । राहुल व शिवम गांव के दबंग व हॅकड किस्म के बदमाश है जो गांव में प्रार्थी को एलानिया जान से मारने की धमकी दे चुके हैं । इन दोनों बदमाशों की गुण्डई की वजह से कोई गवाही देने को भी तैयार नहीं होता है न ही कोई शिकायत करता है । थाने में इनकी अच्छी पकड़ है ।