ज़िलाधिकारी ने आज शाम बहेड़ी में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बरेली (अशोक गुप्ता )- ज़िलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज शाम बहेड़ी में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, उप ज़िलाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ज़िलाधिकारी ने सभी लोगों को आगामी होली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में आम नागरिक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी से कहा कि आपसी सहयोग की भावना से त्यौहार मनाएं।