बरेली शिक्षा विभाग की साख पर फिर दाग लगा है।
बरेली। शिक्षा विभाग की साख पर फिर दाग लगा है। प्राथमिक विद्यालय म्यूडी खुर्द, विकास क्षेत्र बिथरी चैनपुर की प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया।
आरोप है कि सरिता वर्मा ने स्कूल में हुए निर्माण कार्य का भुगतान जारी करने के लिए ठेकेदार से अवैध कमीशन मांगा था। पीड़ित ठेकेदार राजकुमार, निवासी राजानगर कॉलोनी, पीलीभीत बाईपास रोड ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से इसकी शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।
तय प्लान के अनुसार जैसे ही सरिता वर्मा ने ठेकेदार से 50 हजार रुपए की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोतवाली थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एंटी करप्शन की अपील
भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आमजन से अपील की है कि यदि बरेली मंडल में किसी भी विभाग का कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
डीएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली: 9454405475
प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन बरेली इकाई: 9454401653
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
