शहर बरेली में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है।
बरेली। शहर में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को एक ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि दस दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो बरेली बंद जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं।
व्यापार मंडल का कहना है कि वर्तमान में शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। आए दिन ट्रांसफॉर्मर फुंक रहे हैं, बिजली की तारें टूट रही हैं, घंटों तक शटडाउन किया जा रहा है और कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही। उपभोक्ता परेशान हैं और अधिकारी
ज्ञापन में व्यापार मंडल ने वर्टिकल व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया है। व्यापारियों का कहना है कि इस व्यवस्था का कोई लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा, बल्कि यह जवाबदेही समाप्त कर अराजकता को बढ़ावा दे रही है।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
व्यापार मंडल ने बिजली विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ट्रांसफॉर्मरों की खरीद-फरोख्त से लेकर उनके फुटपाथों पर लगाने और अंडरग्राउंड वायरिंग तक में भारी घोटाले हो रहे हैं।
साथ ही विभागीय विजिलेंस टीम पर भी लेन-देन के आरोप लगाए गए हैं। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो वे आगामी दिनों में हर दिन एक-एक भ्रष्टाचार को साक्ष्यों सहित सार्वजनिक करेंगे।
ट्रांसफॉर्मरों की फेंसिंग की जाए, बार-बार फुंकने की जांच हो
बिजली कटौती का समय निर्धारित कर जानकारी सार्वजनिक की जाए
छोटी समस्याओं पर पूरे क्षेत्र का शटडाउन रोका जाए
स्मार्ट सिटी योजना के तहत अधूरे कार्यों की जिम्मेदारी तय की जाए
संविदा कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगे
फुटपाथों पर अवैध ट्रांसफॉर्मर और बिना अनुमति अंडरग्राउंड केबलिंग की जांच हो
उद्योग क्षेत्रों में ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्याओं का समाधान हो
दीनदयालपुरम में पुनः बिजली कार्यालय खोला जाए
आंदोलन की चेतावनी
व्यापार मंडल ने कहा है कि यदि 10 दिनों के भीतर विभाग द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाती है, तो पहले चरण में मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर किया जाएगा, उसके बाद व्यापक जन आंदोलन और बाजार बंद का रास्ता अपनाया जाएगा।
इस दौरान प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया, संजीव चांदना, दर्शन लाल भाटिया, प्रकाश आयलानी, मनमोहन सब्बरवाल, गुलशन सभरवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, विपिन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल मथुरा, प्रवीण गोयल, शिरीष गुप्ता, ईशान सक्सेना इशू, दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, रवि अरोड़ा, अनिल गुप्ता, लकी मोगा, श्याम मिठवानी,मथुरा प्रसाद, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट