शहर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में चल रही ऐतिहासिक एवं विश्वप्रसिद्ध रामलीला में आज भगवान राम एवं रावण के युद्ध का मंचन हुआ।
बरेली (अशोक गुप्ता )- लीला से पूर्व बरेली कैण्ट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र शर्मा का कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया तथा अतिथियों के द्वारा गुब्बारे छोड़कर लीला का शुभारम्भ किया गया।मेघनाद के वध के उपरांत रावण स्वयं युद्ध में उतरा। दर्शकों से भरी गलियों में एक तरफ रावण अपने मायावी रथ पर बैठा था तथा दूसरी तरफ भगवान राम तथा लक्ष्मण देवराज इन्द्र के द्वारा भिजवाये रथ पर थे।
रावण के रथ पंडित विनोद जी, व पंडित सुशील जी द्वारा साधा गया पर घमासान युद्ध के बीच विभीषण ने प्रभु राम को रावण की नाभि में अमृत होने की जानकारी दी तथा प्रभु राम ने अग्नि बाण द्वारा उस अमृत को सुखा दिया एवं अंततः रावण का वध हो गया। मृत्यु से पूर्व प्रभु राम ने अपने अनुज लक्ष्मण को राजनीति की शिक्षा लेने रावण के पास भेजा। इसके बाद पुतला दहन के साथ लीला की समाप्ति हुई। कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी के द्वारा सोमवार को राजगद्दी में सभी रामभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गयी। वरी,उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा इस बार ऐतिहासिक शोभा यात्रा होगी,झाकियां भी अधिकतर बाहर से मंगवाई है व्यापारियों से निवेदन है कल यात्रा का ज्यादा से ज्यादा स्वागत करे। लीला के दौरान रामलीला समिति के लीला प्रमुख विवेक शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा , महामंत्री अंशु सक्सेना, दिनेश दद्दा , गौरव सक्सेना , शिवम रस्तोगी, पंडित विनोद जी,पंडित सुशील कटिया,इंद्रदेव द्वेदी,सोनू पाठक,पवन मिश्रा,पारस शर्मा,अखलेश अग्रवाल ,गुड्डू पाठक,अनिल सैनी, जनार्दन आचार्य,पंकज मिश्र राधा कृष्ण रस्तोगी,विनोद रस्तोगी, आदि की उपस्थिति रही।