गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई ट्रांसगोमती*
लखनऊ थाना हसनगंज क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद

बीती रात थाना *हसनगंज क्षेत्र डालीगंज बरौलिया इलाके में ताबड़तोड़ चली गोली* व जम कर हुआ पथराव
*पुलिस के नाक के नीचे अपराधी करते रहे तांडव*

सुरेश नामक युवक के घर पर हुआ हमला अपराधियों ने बोला सुरेश के घर धावा लगभग *एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने किया हमला*
*जिसमे लोहे की रॉड लगने से सु
रेश हुआ* बुरी तरह जख्मी व सर में आई गम्भीर चोट

*पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने तमंचा दिखा कर किया था घर पे हलमा आसपास के लोगों में दहशत का माहौल*
अपराधियों ने किया हसनगंज के डालीगंज इलाके में *ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग*
पीड़ित ने दी थाने पे सूचना नही हुई कोई कार्यवाही।
*हसनगंज पुलिस की लापरवाही उजागर।*
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ