स्वाइन फ्लू से सब रजिस्ट्रार की मौत !
बरेली ज़िले में स्वाइन फ्लू के चलते सब रजिस्ट्रार की मौत हो गई। सब रजिस्ट्रार डॉक्टर विवेक शर्मा ” डिम्पल” पांच जनवरी से बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी जहाँ शुक्रवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डिम्पल शर्मा रामपुर की मिलक तहसील में सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थी। स्वाइन फ्लू से ज़िले में पहली मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने बताया कि 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज की तरफ से सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। डिंपल शर्मा का नमूना जांच के लिए लैब में भेजा गया था जहाँ पर डिम्पल शर्मा में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। सीएमओ का कहना है कि डिंपल के सभी परिजनों को भी दवा दी गई है। इस वर्ष स्वाइन फ्लू से ज़िले में ये पहली मौत है। मृदुभाषी डिम्पल तीन बहनों में मंझली थीं।उनकी छोटी बहन बरखा शर्मा का पहले ही निधन हो चुका है।डिंपल शर्मा की बड़ी बहन वंदना शर्मा बरेली कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर के पद पर तैनात है। डिम्पल के पति शशिकांत अधिवक्ता हैं। वह एक बेटी सफलता की मां थीं। उनके निधन की सूचना से परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर है। लोगों को भरोसा ही नहीं हो पा रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं।