स्वास्थ्य जीवन इंडिया ग्रुप करोड़ो रूपये लेकर फरार मालिकों को गिरफ्तार करने की एसएसपी से की गुहार।
बरेली। स्वास्थ्य जीवन इंडिया ग्रुप में करोड़ो रूपये जमा करने वालों ने एसएसपी से फरार एम डी और डाइरेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बरेली का 15 करोड़ रुपये है ग्रुप में पैसे जमा करने वालों ने 7 मई को धोखा धड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी 11 मई को आगरा निवासी अनूप मिश्रा, और अशोक कुमार , बरेली निवासी अशोक शर्मा, अभिषेक भरद्वाज के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया ।लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है, कंपनी एम सी ए में रेजिस्टर्ड है औऱ ग्राहकों ने काफी साक्ष्य इकट्ठे कर लिया है ।आज एसएसपी ऑफिस में ग्राहकों ने एसएसपी से भगोड़े कंपनी मालिकों की गिरफ्तार करने की मांग की है