स्वर्ण प्राशन कैम्प का आयोजन
बरेली (अशोक गुप्ता )- एस.आर.एम.राजकीय आयुर्वेद कॉलेज ,बांसमण्डी बरेली में दिनांक- 14 मार्च 2022 सोमवार को स्वर्ण प्राशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया।
कैम्प की शुरुआत प्रातः 9.00 बजे प्राचार्य के निर्देशन मै धन्वन्तरी पूजन करके बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया । कैम्प का आयोजन कॊमारभृत्य विभाग विभाग के डॉ॰ देवकी नंदन शर्मा रीडर एवं विभागाध्यक्ष व डॉ॰ पूर्णिमा राव द्वारा किया गया। कैम्प में विशेष सहयोग डाबर कम्पनी द्वारा किया गया ।
डाबर कम्पनी के प्रतिनिधि कैम्प में उपस्थित रहे, साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओ ने कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया । अगले कैम्प का आयोजन अप्रेल माह में 11फरवरी को किया जाएगा। सामान्य जन से निवेदन हॆ कि अपने 16 साल तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराकर लाभ उठाए।
स्वर्ण प्राशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बुद्धि एवं स्मरणशक्ति को बल प्रदान करता हैं एवं सभी सामान्य एवं जटिल रोगो को होने से रोकने में अधिक रूप से कारगर है।