पहले माला पहनाई फिर मारा चांटा कुछ इस तरह हुआ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ‘स्वामी प्रसाद मौर्य’ का स्वागत
रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर दो युवकों ने हमला कर दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।स्वामी प्रसाद लगातार विवादित टिप्पणियां करने के कारण चर्चा में रहते हैं। बुधवार को जब वह रायबरेली पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने मोटल चौराहे पर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने शहर के गोल चौराहे पर थप्पड़ मार दिया।स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया है, वो करणी सेना का सदस्य था. पुलिस ने मौर्य को थप्पड़ मारने वाले को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे. यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे. तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक इतने भड़क गए कि उन्होंने आरोपी शख्स की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी कार से उतर रहे हैं. वो जैसे कार से उतरते हैं उसी दौरान वहां उनके स्वागत में खड़े उनके कार्यकर्ता उन्हें फूलों की माला पहनाने लगते हैं. इसी दौरान एक शख्स पीछे से उनके पास आता है. वो पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाता है और बाद में उन्हें एक थप्पड़ जड़कर मौके से फरार होने की कोशिश करता है. लेकिन इससे पहले की वह मौके फरार हो पात. वहां मौजूद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक उसे पकड़ लेते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य, भारत के उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की पडरौना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता।