सुल्तानपुर : लंभुआ कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए बकरा कारोबार और शातिर चोरी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, चोरी के 1800 रुपए, असलहा, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। उप निरीक्षक एनबी सिंह की जांच पड़ताल में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इनकी पहचान आशीष पुत्र अतिबल मंजे पुत्र रामसनेही निवासी भदैंयां, सूरज कुमार पुत्र रामसजीवन, रामदयाल पुत्र अंगनू निवासी धनूपुर लंभुआ के रूप में की गई है। न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।