*सुलतानपुर* संदिग्ध परिस्तिथियों में थाना क्षेत्र के बरियौना गांव के निकट स्थित गोपालपुर के पास तालाब में उतराती मिली विवाहिता महिका की लाश।
तालाब में लाश देख ग्रामीणो ने दी स्थानीय पुलिस को सूचना। मौके पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। बताया जाता है तीन दिन पूर्व विवाहित महिला घर से हुई थी लापता। जिसकी गुमसुदगी कूरेभार थाने में है दर्ज। मृतक की पहचान गोपालापुर, बरियौना गांव निवासिनी मिथिलेश उम्र लगभग (35) वर्ष के रुप में हुई। कूरेभार थाना क्षेत्र की घटना बनी चर्चा का विषय।