राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश
विकासखण्ड सेवापुरी में नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत व नीति आयोग की टीम, सचिव ग्रामीण विकास , भारत सरकार श्री एन एन सिन्हा तथा एन आर एल एम के मिशन निदेशक श्री सुजीत कुमार द्वारा जनपद के विकासखण्ड में के पी आई तथा अगले 8 माह में किए जाने वाले कार्यों तथा उनके आउटकम पर चर्चा की गयी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ने तथा इसे जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया गया । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागों की प्रगति को दर्शाया गया। ग्राम हाथी में समूह की महिलाओं के द्वारा कुल 8 स्टाल विकास खण्ड में किए जा रहे विभिन्न प्रकार के आजीविका संवर्धन कार्यों जैसे बिजली के बिल कलेक्शन, ड्राइ राशन वितरण, सिलाई कार्य, माला फूल कार्य, मुकुट, वर्मी कंपोस्ट तथा आर्गेनिक विधि से सब्जी उत्पादन आदि का लगाया गया । विकासखण्ड हाथी में सामुदायिक शौचालय का संचालन कर रही दीपक स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती राधा पत्नि श्री सुभाष से महोदय द्वारा वार्ता कर जानकारी भी ली गयी ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !