शिक्षिका रचना सक्सेना की ऑफलाइन वर्क शॉप प्रारंभ
पेंटिंग शिक्षिका रचना सक्सेना जी की ऑफलाइन वर्क शॉप प्रारंभ हो गई है जिसमें कि कांति कपूर बालिका इंटर कॉलेज में चल रही वर्कशॉप में आज मोल्डेड से अगरबत्ती धूप बत्ती स्टैंड बनाना सिखाए गए व कलर करना बताया गया
मार्क्स पर कलर करना एक्रेलिक कलर से सिखाया गया व धूपबत्ती स्टैंड र्पल मैटेलिक कलर करवाए गए मोबाइल का कवर 3D आउटलाइनर से डिजाइनिंग करना बताया गया बच्चों में बहुत था उत्साह था और बहुत सारी चीजें सीखने का जैसे बॉटल पर ग्लास कलर टी-शर्ट पर कलर आदि चीजें सिखाई गई जिसमें विद्यालय की शिक्षिका बबीता जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ कंपनी के सीएमडी आई श्याम मोहन जी ने ऑफलाइन वर्कशॉप प्रारंभ होने के लिए रचना सक्सेना जी को एहतियात के साथ वर्कशॉप कराने के निर्देश दिए कोरोना काल में कंपनी की ऑनलाइन वर्कशॉप चल रही थी परंतु अब ऑफलाइन वर्कशॉप प्रारंभ कर दी गई हैं
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !
