SSR Death Case : लगातार तीसरे दिन NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी,
SSR Death Case : लगातार तीसरे दिन NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी,
सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का शिकंजा रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पर कसता जा रहा है। शौविक जहां नौ सितंबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में हैं। वहीं आज लगातार तीसरे दिन ब्यूरो अभिनेत्री से पूछताछ करेगा। रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दूसरी तरफ इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, रिया ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
रिया से एनसीबी की पूछताछ शुरू
सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है।
घर से निकलीं रिया
रिया चक्रवर्ती एनसीबी कार्यालय के लिए घर से निकल गई हैं। ब्यूरो आज लगातर तीसरे दिन उनसे पूछताछ करेगा।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है मामला
मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती की शिकायत के अनुसार, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार, इस मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को विधिवत स्थानांतरित कर दिया गया है।’
आज फिर रिया से पूछताछ करेगा एनसीबी
आज लगातार तीसरे दिन एनसीबी रिया से पूछताछ करेगा। अभिनेत्री को आज सुबह 10 बजे ब्यूरो के कार्यालय पहुंचना है। सूत्रों के अनुसार रिया से भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
सुशांत की बहन के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई एफआईआर
रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है। ये एफआईआर अभिनेता के फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने को लेकर दर्ज की गई है। इसपर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर कहा- कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी एफआईआर तो बिल्कुल भी नहीं।