नेपाल बॉर्डर पर एस.एस.बी. की सीमा सुरक्षा हेतु समन्वय बैठक हुई आयोजित।
दोनो देशों के बीच आवागमन क़्यो लेकर विचार विमर्श हुआ सीमा पर बढ़ रही तस्करी व मदकपदार्थो के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध हेतु वैचारिक आदान प्रदान हुआ।

दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वय से ही इन पर लगाम लगाई जा सकती है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोक थाम व इस पर आवश्यक नियमो का पालन कराने पर भी विचार किया गया।सीमा पर कार्यरत दोनो देशों की एजेंसियों में ताल मेल की आवश्यकता पर भी अधिकारियों ने विचार विनिमय किया।इस अवसर पर आई ए एस एस डी एम नानपारा सूरज कुमार पटेल,प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह, कस्टम कार्यालय के सुपरिटेंडेंट संजय श्रीवास्तव,42वी वाहिनी एस एस बी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज सहायक सेनानायक लाल जी गरवा,नेपाल पुलिस के उपाधीक्षक खड़का व नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स के सहायक निरीक्षक जीवन लाल बुढा आदि लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !