बेटों ने बुज़ुर्ग माता-पिता को मारपीट कर घर से निकाला , दंपत्ति ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

बरेली। दो बेटों ने अपने माता-पिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पर भटकने को मजबूर हैं। दंपत्ति ने न्याय की आस में पुलिस को तहरीर दी है, जिसपर पुलिस जाँच कर रही है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास निवासी आशिक हुसैन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका बेटा सज्जाद और शारिक ने शनिवार को उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया।

इस्लामन और उनके पति की अब काफी उमर हो चुकी है, और उनके पास रहने को गांव में एक ही मकान है, जबकि उनका कहना है कि महेशपुरा में 400 गज जमीन में चार बेटे हैं, सभी लोग बराबर बाँट कर वहीं रहें। लेकिन उस जमीन पर दो लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं।

बेटा और बहू उन्हें मकान में नहीं रहने दे रहे हैं, जिससे वे इस उम्र में बेहद परेशान हैंं, और उनके पास कोई सहारा नहीं है। तहरीर के आधार पुलिस जांच को घर गई तो दोनों बेटे भाग गये।

थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। दंपत्ति के दोनों बेटों को थाने बुलाया गया है। मामले में उचित कार्यवाही कर दंपत्ति को न्याय दिलाया जाएगा।

दोनों बेटे दंपत्ति को दे रहे जान से मारने की धमकी

पीड़ित आशिक हुसैन व इस्लामन ने रो-रोकर बताया कि उनके दो बड़े बेटों और उनकी पत्नियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है, अब वह सड़क पर भटकने को मजबूर हैं। दोनों बेटों और उनकी पत्नियों ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है, तो उसके जिम्मेदार दोनों बेटे और उनकी पत्नी होंगी।

बड़े बेटे ने पूरे मकान पर किया अवैध कब्जा

पीड़ित दंपत्ति ने मीडिया को बताया कि उनके चार बेटे हैं। बड़े बेटे ने उनके मकान पर अकेले अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जबकि वह मकान चारों बेटों को मिलना है। इस मामले में थाने में शिकायत की है, पुलिस ने मदद का पूरा भरोसा दिलाया है। दंपत्ति ने कहा कि अगर हमें यहां से इंसाफ नहीं मिला तो एसएसपी के दरबार में पेश होकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: