सीतापुर – यति नरसिंघा नन्द सन्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज
सीतापुर – यति नरसिंघा नन्द सन्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज।
कल मृतक कमलेश तिवारी के घर पहुचे थे और परिवार वालों से मुलाकात कर दिया था भडकाऊ भाषण। इस तरीके के लोगों की वजह से हिन्दू मुस्लिम में आग लगाई जा रही है।#Kamleshtiwarimurdercase