सिंदूर लगाना क्यों जरुरी है जानकर रह जायेंगे हैरान
शादी के बाद महिलाओं को सिंगार करना पड़ता है. शादी-शुदा महिला की जिंदगी में सिंगार बहुत मायने रखता है क्योंकि सुहागन महिला की पहचान उसका सिंगार होता है. अगर पुरानों के अनुसार देखा जाए तो महिलाओं के लिए मांग में सिंदूर काफी महत्व रखता है.हिन्दू धर्म में सिंदूर का बहुत खास महत्व है। यह एक महिला के लिए उसके सुहाग की निशानी होती है। हम जब भी कभी किसी शादीशुदा औरत को देखते हैं तो उसके माथे पर सिंदूर जरूर लगा दिखता है। एक शादीशुदा औरत को सिंदूर के बिना अधूरा माना जाता है।
हिंदू पौराणिक कथाओं में सिंदूर का आध्यात्मिक महत्व माना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सिंदूर लगाने के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास किया है.आज हम आपको सिंदूर के ऐसे फायदे बतायेंगे जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि सिंदूर सिंदूरका BP कण्ट्रोल करता है. इसी के साथ सिंदूर लगाने से महिलाओं के मन यौन इच्छा भी जाग्रत होती है. सिंदूर लगाने वाली महिलाओं में शारीरक संबंध बनाने को लेकर एक अलग ही तरह की इच्छा होती है. इस तरह की महिलाओं को बाकी महिलाओं की तुलना में देखा गया है कि ऐसी महिलाओं में उनके मुकाबले सेक्स करने की क्षमता अधिक होती है. बता दें सिंदूर को देखकर महिलाओं को संबंध बनाने की लालसा पैदा होती है. वैज्ञानिक दृष्टि से अगर देखें तो एक औरत जब सिंदूर लगाती है तो वह सिंदूर उसके मन को शांत रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं सिंदूर से उसका स्वास्थ भी अच्छा बना रहता है।हिन्दू धर्म में नवरात्र और दीवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान पति के द्वारा अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह उनके एक साथ रहने का प्रतीक होता है और इससे वो काफी लंबे समय तक एक साथ रहते हैं।