कैबिनेट मंत्री के पैतृक ग्राम मदरिया में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ समापन
बहराइच।19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनोज मिश्र जी महाराज राही व कु0 साध्वी रजनी मिश्र ने कथानुरागियो को श्रीमद भागवत का भक्ति रस पान कराया।पूर्णाहुति के दिन कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह,ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज प्रतिनिधि हरीश चंद्र उर्फ बंटू आदि लोग भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कथा महा पुराण के यजमान नंदनी वर्मा व अभिषेक वर्मा (सौरभ)थे।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद वर्मा,सीताराम वर्मा,कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, कन्हैया वर्मा व रामहित वर्मा आदि लोग व्यवस्था में तल्लीन देखे गए।भंडारा महाप्रसाद पर रुपईडीहा कस्बे के शेर सिंह कसौंधन, कमल मदेशिया, नानपारा विधायक प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा,मनीराम शर्मा व नीरज कुमार बरनवाल मौजूद रहे।गुरुवार को पूरे जिले के आला अफसरों व आसपास के गांव के लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते देखे गए।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !