शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक !
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक । वसीम रिज़वी ने कहा कि यह हाई कोर्ट ने पहले ही फैसला कर दिया है कि मस्जिद की ज़मीन सुन्नियों की नही है यह ज़मीन शियाओं की है !
शिया वक्फ बोर्ड यह नही चाहता कि किसी भी त्तरह की लड़ाई या फसाद हो और जिनकी यह चीज़ ही नही है वो लड़ाई पर आमादा हैं यह शिया समाज की मस्जिद थी इसके बहोत सारे सबूत हैं ! हमें सुप्रीम कोर्ट में दिखाने के लिए जो चीज़ तुम्हारी नही है उस पर तुम देश का माहौल खराब कर रहे हो ! चीज़ हमारी है लड़ तुम रहे हो बच्चा बच्चा जानता है कि अयोध्या में राम का जन्म हुआ और अयोध्या में राम मंदिर ही बनना चाहिए ! अयोध्या और अयोध्या के आस पास तमाम मस्जिदें हैं वहाँ मुसलमान नमाज़ अदा करता है तब भी मस्जिदें खाली पड़ी रहती हैं ! हम अयोध्या या उसके आस पास एक इंच भी ज़मीन मस्जिद निर्माण के लिए नही चाहते हैं ! हम सुप्रीम कोर्ट यह बात रखेंगे कि शुन्नी बोर्ड से इसका कोई ताल्लुक नही है ! 4 जनवरी से शुरू होने जा रही मंदिर मस्जिद को जो सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई होनी है उसी सिलसिले में मैंने इलीगल पैनल की बैठक की है !~