शेखपुरा में जमीनी विवाद में युवक की हत्या
मंगलवार की सुबह जयप्रकाश यादव खेत में मसूर की फसल काटने गया था इसी बीच अपराधी किस्म के लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी
बिहार के शेखपुरा में महज 6 धुर जमीन के लिए एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम जयप्रकाश यादव है जिसकी रड और डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
मामला जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव की है. जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश यादव के साथ 6 धुर जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह जयप्रकाश यादव खेत में मसूर की फसल काटने गया था इसी बीच अपराधी किस्म के लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और पीड़ित के परिवार की लिखित शिकायत पर चेवाड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है.