उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तीखे बोल : जिसका बाप (लालू प्रसाद यादव) अपराधी है वो क्या बोलेगा
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. यह काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कैबिनेट का यह आखिरी सत्र है. इसके बाद तमाम राजनीतिक दल चुनाव में जाएंगे. आज सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले के तीनों में हंगामेदार रहे हैं. ऐसे में आज भी सदन में सरकार व विपक्ष में टकराव की संभावना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री जी यह सुनिश्चित करें के बिहार में SIR के दौरान किसी बिहारी का नाम वोटर लिस्ट से न कटे, क्यों कि हर बिहारी को वोट देने का अधिकार है. तेजस्वी यादव ने कहा कि EC ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया उसमें घुसपैठिया का कहीं जिक्र नहीं था. अगर कोई घुसपैठिया आया तो इसके लिए सरकार दोषी है. चांदबाबू नायडू ने भी हमारे मुद्दे पर हमारा साथ दिया. नौ से दस महीने लगे थे जब हमने जातीय जनगणना करवाया था. तब BJP के लोग कहते थे कि हमारे पास नहीं आए. अब इस 25 दिन में साढ़े आठ करोड़ वोटरों के पास BLO कैसे पहुंच गए. आपने समय दिया इसके लिए हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
तेजस्वी-सम्राट में नोंकझोंक
सम्राट चौधरी :-जिसका बाप (लालू प्रसाद यादव) अपराधी है वो क्या बोलेगा
तेजस्वी :- ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ़ विपक्ष चुनाव आयोग और सरकार का जमकर विरोध कर रहा है। विपक्ष के प्रदर्शन का यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार विधान मंडल की कार्यवाही के दूसरे दिन भी विपक्ष ने इस मसले पर सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। स्थिति यह रही की प्रदर्शन की वजह से विधानसभा का प्रवेश द्वार पूरी तरह से बाधित हो गया मजबूरी में सदस्य सदन के अंदर बिना किसी बाधा के आ सके इसके लिए दूसरा गेट खोला गया।