स्वंय सेवकों ने वृक्षारोपण किया देवरिया
स्वंय सेवकों ने वृक्षारोपण किया देवरिया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खराब मौसम के बावजूद समाज के जागरूक लोगों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में वृक्षारोपण किया गया। प्राप्त समाचारों के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन भटनी के खण्ड प्रेरक व ExNSV रेहाना खातून ने अपने शिविर आवास को खुखुन्दू पर अपने शिविर कार्यालय पर वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्य में अनु मद्धेशिया, चांदनी और आयान कृष्णा चौरसिया आदि ने सहयोग किया।
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र देवरिया की विकास खण्ड भलुअनी की युवा स्वंय सेवक हुस्नारा खातून ने अपने विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में युवा मंडलों के सहयोग से वृक्ष लगाने का संदेश दियाl*
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खराब मौसम के बावजूद समाज के जागरूक लोगों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में वृक्षारोपण किया गया। प्राप्त समाचारों के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन भटनी के खण्ड प्रेरक व ExNSV रेहाना खातून ने अपने शिविर आवास को खुखुन्दू पर अपने शिविर कार्यालय पर वृक्षारोपण किया।*
*वृक्षारोपण कार्य में अनु मद्धेशिया, चांदनी और आयान कृष्णा चौरसिया आदि ने सहयोग किया।*
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र देवरिया की विकास खण्ड भलुअनी की युवा स्वंय सेवक हुस्नारा खातून ने अपने विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में युवा मंडलों के सहयोग से वृक्ष लगाने का संदेश दियाl
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ