सर्व समाज संगठन ने मॉब लिंचिंग पर जताया रोष, दिया ज्ञापन !
सर्व समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफ़िज़ फैज़ान रज़ा के नेतृव में ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया और मॉब लिंचिंग पर रोष प्रकट करते हुये इस पर रोक लगाने और सख़्त क़ानून बनाने की मांग की है !
उन्होंने कहा कि अभी देहली में रेलवे स्टेशन के सामने 26 अगस्त की कारी ओवैस की हत्या कर दी गई जो बड़ी शर्मनाक और दुख की बात है ! ओवैस के परिजनों को नोकरी और 20 लाख का मुआवज़ा दिया जाय। ज्ञापन देने वालों में ज़ाहिद,, नसरत अली, सिराज, वाहिद खान आदि उपस्थित रहे !