सर्राफ की दुकान में लाखों की चोरी !
दुकान के शटर काटकर कृष्ण गोपाल ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी !
दुकान मालिक गोपाल सदर थाना केन्ट निवासी ने बताया शाम को दुकान बंद करके गए थे ! सुबह दुकान के पड़ोसी ने बताया ,दुकान खुली हुई है ! जब गोपाल दुकान पर पहुचे ,देखा दुकान का शटर काटकर चोर लाखो के जेवर और केश निकाल कर ले गए ! चोरों ने तिजोरी को कटर से काटने की कोशिश की ! तिजोरी चोर काट नहीं पाए ! गोपाल ने पुलिस को सूचना दी ! मोके पर पुलिस ने पहुँच कर जांच शुरू कर दी है ! दुकान मालिक गोपाल ने पुलिस को तहरीर दी दी है !