आम बजट पर प्रतिक्रिया,डिजिटल करेंसी सराहनीय पहल
बरेली (अशोक गुप्ता )- आम बजट 2022 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने घोषणा की कि भारत की अपनी डिजिटल करेंसी आएगी ।केंद्र सरकार एक बर्ष के अंदर डिजिटल करेंसी जारी करेगी ।डिजिटल करेंसी जारी करना एक अभूतपूर्व कदम है ।इससे लेन देन में पारदर्शिता आयेगी और भ्रष्टाचार कालाबाजारी तथा टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी ।
बजट में डिजिटल विश्वविद्यालय खोलने का प्रावधान शामिल है इससे देश में डिजिटल प्लेटफार्म मजबूत होगा ।इस समय हम डिजिटल इंडिया में रह रहे हैं ।आम बजट में डिजिटल ढांचे को मजबूत करने पर बल दिया गया है जो सराहनीय है ।
ई विद्या स्कीम के तहत बर्तमान समय में 12 चैनल्स के माध्यम से ऑन लाइन एजुकेशन दी जा रही है ।आम बजट में इन चैनल्स की संख्या 12 से बढ़ा कर 200 करने की घोषणा की गई है जिससे ऑनलाइन एजूकेशन को बढावा मिलेगा ।इस पर यह सकारत्मक बजट है ।
सुरेश बाबू मिश्र सेवानिवृत प्रधानाचार्य बरेली उत्तर प्रदेश ।