Rampur-पीड़ित का नाम असलम मोहल्ला कट कोया तहसील रामपुर में अपनी लड़की फराह के लिए शादी का फार्म भरा
Rampur-पीड़ित का नाम असलम मोहल्ला कट कोया तहसील रामपुर में अपनी लड़की फराह के लिए शादी का फार्म भरा था जिसकी तारीख है 20 10 2021 है
मैंने फार्म ऑनलाइन किया था उसके बाद 2 11 2021 को मेरे पास एक फोन आया उन्होंने मुझे बताया कि मैं जिला अधीक्षक कल्याण समिति का अधिकारी बोल रहा हूं उन्होंने मुझको बोला 3150 रुपए जमा होंगे मैंने दिए फिर उन्होंने दोबारा 4650 मुझसे लिए फिर फोन आया तो मैंने 2250 रुपए दिए फिर भी मेरे खाते में पैसे नहीं आए मेरे साथ धोखा हुआ है जिस नंबर पर मैंने पैसे डाले हैं उसका स्क्रीनशॉट भी मेरे पास है मेरी लड़की की शादी को एक महीना हो चुका है लेकिन अभी कोई पैसा नहीं आया है मैंने कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी की है मैं विकास भवन भी गया था वहां एप्लीकेशन दी लेकिन कहीं कुछ नहीं हो रहा है मैं कर्जे में डूब चुका हूं आपसे निवेदन है मेरी मदद की जिए
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट