रामराज्य में दरोगा कपिल नागर की दबंगई : गुप्तांगों पर किया वार, न कोई कार्यवाही , न कोई एफ़आईआर

खबर बीजेपी शासित रामराज्य उत्तर प्रदेश से है जहाँ जनता के लिए लगता है महाराज योगी का दरबार, BJP का कहना है की मुख्यमंत्री के दरबार से कोई खली हाथ नहीं जाता, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी से एक दरोगा की शिकायत करना युवक को भारी पड़ गया .और जा पंहुचा अस्पताल !

दरसल यूपी में पुलिस की मोज ही मोज है , गरीब , मजदूर, फरियादी , महिला , वाहन चालक, आदि जनता पर जुल्म इस प्रकार  बढ़ गया है की मनो पुलिस वाले राजा है और जनता उनकी नौकर .कभी किसी गरीब को पीट दिया कभी किसी को झूठे मुकदमे में फंसा दिया ये आजकल आम हो चला है कानून के रक्षक के लिए कोई कानून नहीं बना है अब जस्टिस वर्मा (जज दिल्ली हाई कोर्ट ) को ही ले लीजिये आपना पद छोडने को तैयार नहीं है मामला “सर्वोच्च न्यायालय” में है . जब जज अपना पद नहीं छोड़ सकते तो पुलिस वाले तो रुआब दिखा ही देंगे .

मामला कृष्ण नगरी मथुरा का है  आरोप है कि एक युवक ने जब पुलिस की दबंगई के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, तो पुलिसकर्मी आपा खो बैठे। युवक को चौकी बुलाकर न सिर्फ हिरासत में लिया गया, बल्कि उसकी गुप्तांगों पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए गए। घटना के बाद पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

पुलिस की सफाई : “गंभीर बीमारी से है पीड़ित, कोई मारपीट नहीं हुई” इस मामले में दरोगा कपिल नागर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “बृज किशोर ने 26 जुलाई को गांव में फायरिंग की झूठी सूचना दी थी। मौके पर जाकर जब हकीकत पता चली तो हमने उसे चौकी बुलाकर पूछताछ की थी। युवक को हाइड्रोसील की समस्या है, उसी के कारण सूजन आई है। मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।”

माधुरी कुंड निवासी प्रह्लाद सिंह के बेटे बृज किशोर ने गांव के ही कुछ लोगों से हुए पुराने विवाद को लेकर चौकी इंचार्ज कपिल नागर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप था कि पुलिस समझौते का दबाव बना रही है और पक्षपात कर रही है। परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम को पुलिस ने पिता-पुत्र को अड़ींग पुलिस चौकी बुलाया। इसके बाद बृज किशोर को हिरासत में लेकर कमरे में बंद कर दिया गया और घंटों तक मारपीट की गई, यहां तक कि गुप्तांगों को भी चोट पहुंचाई गई।

अगले दिन मंगलवार को युवक के परिजन उसे लेकर एसएसपी श्लोक कुमार के कार्यालय पहुंचे। घायल अवस्था में युवक की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। एसएसपी ने तुरंत युवक को अस्पताल भिजवाया और जांच के आदेश दिए हैं।  एसएसपी ने कहाकि “घटना की पूरी निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: