Ram Nath Kovind UP Visit : राष्ट्रपति के स्वागत के लिए काशी तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को लेकर शहर में जोरों से तैयारियां चल रही हैं। राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूटों पर उनके स्वागत में बैनर लगाए गए हैं। वहीं राष्ट्रपति के श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने पर डमरू दल उनका स्वागत करेगा। मैदागिन चौराहे से लेकर गोदौलिया तक दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है।राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम में रात-भर तैयारी चलती रही। धाम में रेड कार्पेट बिछाई गई है। मंदिर प्रशासन ने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए खास डमरू दल का भी इंतजाम किया है। स्वागत-सत्कार के बाद राष्ट्रपति, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में करीब आधे घंटे तक बाबा की पूजा करेंगे। बाबा का पूजन-अर्चन करने के बाद राष्ट्रपति शाम को मंदिर से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वो लखनऊ रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं और जगह-जगह निगरानी की जा रही है। बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित गेस्ट हाउस की ओर आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट