रजनीकांत ने कहा-BJP के जाल में नहीं फंसूंगा, मैं भाजपा का आदमी नहीं
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें भगवा रंग में रंगना चाहती है
और कुछ इसी तरह का प्रयास वह (BJP) संत तिरुवलुवर साथ कर रही है, लेकिन सच्चाई यही है कि न संत तिरुवलुवर और न ही मैं (रजनीकांत) भारतीय जनता पार्टी के जाल में नहीं फंसेगे। रजनीकांत ने कहा कि मीडिया में इस तरह दिखाने का प्रयास हो रहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आदमी हूं, लेकिन यह सच्चाई नहीं है, कोई भी राजनीतिक दल किसी के भी व्यक्ति को अपने में शामिल करने पर खुश होता है, लेकिन इसका फैसला (BJP में शामिल होने का) मुझे ही करना है।
रजनीकांत ने कहा कि संत तिरुवलुवर को भगवा चोला पहनाना भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है, लेकिन यह बेकार मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इससे बढ़कर भी कई मुद्दे हैं जिनके ऊपर चर्चा होनी चाहिए। अयोध्या के मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रजनीकांत ने जनता से शांत रहने और न्यायालय का फैसला मानने की अपील की है।