रेलवे के अधिकारियों ने अवैध वसूली करते हुए व्यापारियों से किया नोकझोंक
बस्ती। बस्ती रेलवे के अंतर्गत बभनान रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 222 ए पर रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा व्यापारियों और दुकानदारों से जबरन किराया वसूली करने आए अधिकारियों ने व्यापारियों व दुकानदारों से की नोकझोंक
व्यापारियों का कहना था कि या जमीन रेलवे का नहीं है य बंजर का जमीन था जिस पर रेलवे अपना हक जमा कर अतिक्रमण बता कर दुकानदारों से जबरन किराया वसूली करता है जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है इसके बावजूद भी रेलवे के कर्मचारी अधिकारी हीरामन प्रसाद आई ओ डब्लू ने अपने अन्य रेलवे कर्मचारियों के साथ बिना पुलिस बल के व्यापारियों से वसूली करने निकल पड़े जिसमें व्यापारियों ने किराया ना देने को कहा उनका कहना था कि हम किराया नहीं दे सकते आप का हक नहीं है किराया मांगने का यह मामला कोर्ट में चल रहा है कोर्ट के आदेशानुसार कार्य करेंगे जिसमें बभनान के व्यापारी नेता अखिल एकता व्यापार मंडल के प्रदेश संरक्षक श्याम मनोहर जयसवाल व अन्य व्यापारियों से अधिकारियों ने किया नोकझोंक जिसमे मुरली एंड दीपक स्वीट हाउस के मालिक जो मुरली जिनके दोनो पैर नही है वह विकलांग अवस्था मे है जो किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन व पालन पोषण करते है उनसे भी अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपियोग करते हुए जबरन वसूली करते हुए नोकझोंक किया जिसमे इस धटना को निंदा करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एंव अ.भा.उ. व्यापार मंडल बस्ती मंडल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी ने कढे़ शब्दो मे निंदा करते हुए कहा कि बस्ती न्यायालय मे रेल की जमीन विचाराधीन है जिसे न्यायालय का पालन न करते हुए व्यापारियों से अवैध वसूली करने निकल पडे़ जिसमे नाराज व्यापारी अरविंद गुप्ता,सुनील मोदनवाल,रतन मोदनवाल,दीपक, रामचन्दर, रवि सोनकर, आदि लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !